देशभक्ति के साथ मनाया गया स्वाधीनता का महापर्व

0
260
स्वतंत्रता दिवस का महापर्व जनपद बिजनौर में भी हर्षोल्लास  और देशभक्ति  के साथ मनाया गया, इस मौके पर सरकारी कार्यालयों और स्कूल कालेजो सहित प्राइवेट संस्थानो में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, 74वें स्वाधीनता दिवस पर बिजनौर जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने ध्वजारोहण किया, इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनो को सम्मानित किया, उधर बिजनौर पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी, हांलाकि कोविड-19 को देखते हुए इस साल स्वतंत्रता दिवस पर सामूहिक कार्यक्रमो पर रोक लगने के कारण आजादी का जश्न कुछ फीका जरूर रहा लेकिन उसके बाद भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर देशभक्ति के साथ आजादी का महापर्व हर्षोल्लास  के साथ मनाया गया
धामपुर में नगरपालिका चेयरमैन राजू गुप्ता ने नगरपालिका कार्यालय में ध्वजारोहण किया, इस मौके पर पालिका के नामित सभासद, बोर्ड सदस्य और पालिका स्टाफ ने अमर शहीदों  की याद में जयघोश किया और तिरंगे को सलामी दी, धामपुर के विभिन्न स्कूल काॅलेजो और प्राइवेट संस्थानो में भी ध्वजारोहण किया गया, नगर के रामगोपाल रामचन्द्र सरस्वती विद्या मंदिर में प्रबंध समिति पदाधिकारियों और शिक्षकों  ने ध्वजारोहण के बाद पौधारोपण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया, धामपुर के जेएस पब्लिक स्कूल में प्रबंधक हाजी मौहम्मद अशरफ पहलवान ने और पूर्व नगरपालिका चेयरमैन महमूद हसन कस्सार ने ध्वजारोहण किया
धामपुर शुगर मिल में भी देशभक्ति के साथ स्वतंत्रता दिवस का महापर्व मनाया गया मिल उपाध्यक्ष एमआर खान ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी, इस दौरान मिल उपाध्यक्ष एमआर खान और फैक्टी मैनेजर विजय गुप्ता ने सभी को स्वाधीनता दिवस की बधाई दी, और अपनी जान न्यौछावर कर देष को आजादी दिलवाने वाले अमर शहीदों को याद किया।
नगीना नगरपालिका में चेयरपर्सन ताहिरा बेगम ने झंडारोहण किया, इस मौके पर सभासदगण और पालिका स्टाफ भी मौजूद रहा, ध्वजारोहण के बाद चेयरपर्सन ताहिरा बेगम गांधी मूर्ति और अंबेडकर मूर्ति पहुंची और महापुरुषों को माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की
नगीना में ही पूर्व नगरपालिका चेयरमैन शेख खलीलुर्रहमान ने एमएम इंटर काॅलेज के प्रांगण में तिरंगा फहराया, हालाकि स्कूल में इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन नही किया गया, उसके बाद भी सोशल डिस्टैसिंग के साथ देशभक्ति के साथ स्वाधीनता दिवस मनाया गया
स्योहारा में स्योहारा डिग्री काॅलेज, थाना प्रांगण और बुढ़नपुर विकास खंड कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया, इसके अलावा उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के कार्यालय पर व्यापारियों ने ध्वजारोहण कर अपना सर्वस्व बलिदान कर देष को आजादी दिलाने वाले महानायको को श्रद्धाजंलि दी, और बच्चो को मिश्ठान वितरित किया
चांदपुर के विवेकानंद इंटर काॅलेज में प्रधानाचार्य टीकम सिंह और लोकप्रिय इंटर काॅलेज केलनपुर में प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने तिरंगा फहराकर सलामी दी, उसके बाद काॅलेज परिसर में पौधारोपण भी किया गया
नहटौर में नगरपालिका कार्यालय और थाना परिसर के साथ साथ नगर के विभिन्न स्कूल काॅलेजो और गैर सरकारी संस्थानो में भी ध्वजारोहण कर आजादी का जश्न मनाया गया