बिजनौर में शौर्य परीक्षण शिविर के दौरान दुर्गा वाहिनी मेरठ प्रान्त की युवतियों ने हाथो में तलवार और बंदूकें लेकर एक पथ संचलन निकाला। पथ संचलन बिजनौर के नजीबाबाद रोड से निकल कर नगर के मुख्य मार्गो से निकाला गया। इस शौर्य परीक्षण शिविर में 15 से 35 वर्षीय युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में बिजनौर, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, सहित कई जनपदों की दुर्गा वाहिनियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पथ संचलन में घोड़े पर सवारी करती हुई लक्ष्मी बाई का स्वरूप धारण किये हुए युवती नजर आई साथ ही बुलेट बाइक पर भी दुर्गा वाहिनी की युवतियां हाथों में तलवार, बंदूक, भाला लेकर सड़को पर पथ संचलन करती दिखाई दी, खुली जीप और मोटर साइकिल पर सवार दुर्गा वाहिनी आकर्षण का केंद्र रही।