रात्रि में मौके का फायदा उठाकर एक दुकानदार के ताले तोड़कर गल्ले में रखे एक लाख पिछहतर हजार नकदी उड़ाई। लगातार चोरी की घटनाओं में इजाफा। नगर के व्यापारियों में रोष।
दरअसल चांदपुर नगर के मोहल्ला गोकुल नगर में गौरव अग्रवाल पन्नी एवं रस्सी का कारोबार करते हैं। 29 अप्रैल को गौरव अग्रवाल ने ठीक तरह से दुकान के ताले बंद किए थे। रात्रि में किसी समय चोरों ने मौके का फायदा उठाकर गौरव अग्रवाल की दुकान के ताले तोड़ लिए तथा गल्ले में रखे एक लाख 75000 की नकदी उड़ा ले गए। पड़ोस के दुकानदार ने गौरव को सूचना दी कि तुम्हारी दुकान के ताले टूटे पड़े हैं। सूचना पर गौरव अग्रवाल अपनी दुकान पर पहुंचे तथा मौके की स्थिति को देखा और पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। गौरव अग्रवाल ने व्यापारियों संग थाने पहुंचकर तहरीर दी। व्यापारी गौरव अग्रवाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा जांच शुरू कर दी है। 48 घंटे में नगर में चोरी की दो घटनाओं से व्यापारी वर्ग में रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने इस घटना के खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक चान्दपुर से अनुरोध किया है। थाने में तहरीर देने वालों में गौरव अग्रवाल के साथ अरुण कुमार अग्रवाल। विष्णु गोपाल उर्फ दीपू अग्रवाल बैंकर्स। रमेश गर्ग पूर्व सभासद। सुधीर कुमार अग्रवाल भाजपा नेता आदि उपस्थित रहे।
बाइट व्यापारी गौरव अग्रवाल।