जनपद बिजनौर के स्योहारा क्षेत्र स्थित गांव मेवा नवादा में भारत सरकार द्वारा डिजिटल साक्षरता संस्थान के अंतर्गत डीएसएस एनजीओ द्वारा दिव्यांगों के लिए कैंप लगाकर तीन दिवसीय आरपीएल कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें दिव्यांगों के कौशल को बढ़ाया गया। कैंप के समापन पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले दिव्यांगों को ग्राम प्रधान राहिल, प्रधान पति इशरल अली और कार्यक्रम के निदेशक द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस मौके पर फील्ड मैनेजर शिवम कुमार, अमित कुमार, अंकित कुमार श्रीवास्त सहित ग्राम पंचायत के गणमान्य सदस्य और आंगनवाड़ी तथा आशा कार्यकत्रियां उपस्थित रहे।