दिल्ली पब्लिक स्कूल में ट्रांसपोर्ट को लेकर चल रहा विवाद

0
287
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के मझोला थाने के ठीक सामने दिल्ली रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में ट्रांसपोर्ट को लेकर चल रहा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। बीते दिन ही अभिभावकों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया था। और हंगामा किया था और मामला थाने में पहुंच गया था। अभिभावकों ने मिलकर प्रिंसिपल वाइस प्रिंसिपल और मैनेजमेंट के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। तो वहीं उसी को लेकर सभी अभिभावक पेरेंट्स स्कूल ऑफ एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रेषित किया है। और अभिभावकों द्वारा बताया गया है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल की मान्यता 31 मार्च 2022 को समाप्त हो गई है। और इसके एक पूर्व ट्रस्टी पवन बंसल द्वारा इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र भी थाना मझोला को दे दिया गया है। इस संबंध में हमारे द्वारा डीपीएस की वेबसाइट पर चेक किया गया तो पता लगा कि मुरादाबाद डीपीएस का नाम उस सूची में नहीं है इससे साफ होता है कि जो दिल्ली पब्लिक स्कूल मुरादाबाद के नाम से जो स्कूल चल रहा है वह अवैध है। संबंध में जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि। डीपीएस स्कूल के संचालन को लेकर कुछ अभिभावक मेरे पास आए हैं। उनको यह जानकारी दी गई कि डीपीएस सोसाइटी ऑलरेडी यहां के डीपीएस की मान्यता सोसाइटी से समाप्त कर दी है। अब जो डिफरेंट विकल्प है उस पर विचार किए जा रहे हैं जो इसके 6 ट्रस्टी हैं उन ट्रस्टी उसे संबंध स्थापित किया जा रहा है। अभी हम लोग सिविल साइड से प्रयास कर रहे हैं। कि विद्यालय का संचालन कराया जाए और अगर उस पर सफलता हासिल नहीं होती है। तो जो प्रीमियम साइड है। उस पर भी विचार करेंगे और जो दोषी होंगे उस पर कार्यवाही की जाएगी।