
दरअसल घटना मझौला क्षेत्र की खुशहाल पुर की बैंक कॉलोनी निवासी हिमांशु और उनके दूसरे परिजनों में मकान के विवाद को लेकर मामल बढ़ गया था, जिसके चलते दूसरे पक्ष के 3 युवकों ने हिमांषु की पत्नी नेहा को जमीन पर गिरा कर बेरहमी से पीट डाला, और उसे जान से मारने की नीयत से अवैध तमंचा भी निकाल लिए, लेकिन इसी बीच हिमांशु नेहा को बचाने के लिए दबंगो से भिड़ गया , इस मारपीट में नेहा और हिमांषु को चोट लगी है , इस पूरे घटनाक्रम को मौके पर खड़े किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब वायरल हो गया है, दोनो घायलों ने इस बाबत मझौला पुलिस को तहरीर दी है , और इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुचे हुए है।