अपराधताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौर दबंग ग्राम प्रधान द्वारा महिला के साथ मारपीट द्वारा abhitaknews - मई 7, 2022 0 374 FacebookTwitterPinterestWhatsApp चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेरखेड़ा मे दबंग ग्राम प्रधान द्वारा महिला के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित महिला ने पुलिस पर सुनवाई ना करने का आरोप लगाया हे।आपको बता दें कि विकासखंड जलीलपुर के गांव बेरखेड़ा निवासी ग्राम प्रधान साजिद की एक वीडियो वायरल हो रही है।जिसमें वह गांव की ही एक महिला की डंडे से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।और महिला की चिखने चिल्लाने की आवाज आ रही है।पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपनी लड़की के साथ बकरियों के लिए चारा लेने जा रही थी। जैसे ही वह गांव के बाहर मेन रोड पर स्थित पंचायती घर के सामने पहुंची तो ग्राम प्रधान ने मुझे बुलाया और कहा कि मुझे क्या कह रही थी। और इतना कहते ही वह मेरे साथ गाली गलौज करते हुए हाथ में डंडा लेकर मुझे मारना पीटना शुरू कर दिया। और मेरे कपड़े भी फाड़ दिए और ग्राम प्रधान ने कहा कि तुझे जो करना है। कर ले मेरे पास बहुत पैसा है। तेरे साथ मैं अत्याचार करता रहूंगा ग्राम प्रधान पिछले दो-तीन महीनों से मुझसे बार-बार मेरा फोन नंबर मांग रहा था। इस संबंध में मैंने अपने घर वाले से भी बताया था। जो मुंबई में रहकर मजदूरी का काम करते हैं। लोक लाज के चलते हम लोग चुप हो गए थे। लेकिन कल ग्राम प्रधान ने मेरे साथ छेड़छाड़ कर मारपीट की बमुश्किल मै अपनी जान बचा कर जलीलपुर पुलिस चौकी पहुंची चौकी में लगभग 2 घंटे तक मुझे बैठाए रखा उसके बाद दरोगा ने मुझसे कहा कि अब तुम कुछ मत करो और अपने घर जाओ अगर बाद में तुम्हें ग्राम प्रधान कुछ कहता है तो मेरे पास फोन करना। जलीलपुर पुलिस ने मेरी कोई सुनवाई नहीं की उसके बाद में इंसाफ के लिए चांदपुर कोतवाली गई। कई घंटे बीतने के बाद भी चांदपुर कोतवाली में भी मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई इंसाफ पाने के लिए महिला दर-दर भटकती रही। लेकिन किसी ने महिला की एक न सुनी सीतामठ पुलिस चौकी प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि महिला द्वारा पुलिस पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। महिला की तहरीर के आधार पर दबंग ग्राम प्रधान पर आईपीसी धारा 323 ,354 , 504 में मुकदमा पंजीकृत कर प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया है।