अमरोहाताज़ा खबरें दफीना छोड़कर बदमाश पकड़ने में जुटे लोग द्वारा abhitaknews - जून 28, 2019 0 309 FacebookTwitterPinterestWhatsApp अमरोहा जनपद मे तैनात एक एसडीएम ने अपना प्रकृति प्रेम जाहिर करते हुए आनोखा काम षुरू किया है एसडीएम के इस प्रकृति प्रेम से पर्यावरण संरक्षण को भी मजबूती मिल रही है दरअसल ये एसडीएम मुचलके पाबंद हो कर आ रहे व्यक्तियों को जमानत देने के बदले 5 पौधे लगाने की जिम्मेदारी दे रहे है इतना ही नही जमनतियों को भी एक एक पौधा लगाने की जिम्मेदारी दी जा रही है मामला अमरोहा के नौगांवा सादात तहसील का है और पर्यावरण संरक्षण का ये काम करने और कराने वाले एसडीएम का नाम है मांगेराम चैहान, दरअसल जमानत मिलने के बाद न सिर्फ लोगो को 5 पेड़ लगाने का अनुरोध किया जाता है बल्कि उन लोगो से बकायदा फार्म भरवाकर पेड़ लगाने के बाद राजस्व विभाग की टीम द्वारा उसका निरीक्षण भी करवाया जाता है अगर किसी के पास पेड़ लगाने की जमीन नही होती तो उसे पेड़ लगाने के लिये सरकारी जमीन भी उपलब्ध करावादी जाती है मीडिया में खबर आने के बाद एसडीएम की इस मुहिम की चैतरफा प्रषसा हो रही है एसडीएम मांगेराम चैहान की माने तो उनकी इस मुहिम से अब लोगो ने भी जुड़ना षुरू कर दिया जो प्र्यावरण के लिये बेहद लाभदायक सिद्ध होगा