चंदौसी के बनियाठेर थाना क्षेत्र में वैखौफ बदमाषो ने एक घर में घुसकर दंपति को बंधक बनाया और लूटपाट की, बदमाष घर से लूटपाट कर दंपति के हाथ पैर बंाधकर फरार हो गये, इतना ही नही वैखौफ बदमाषो ने दो घरो को निषाना बनाया और दोनो घरो में नकब लगाकर चोरी को घटना को अंजाम दे डाला, ये तीनो घटनायें बनियाठेर थाना क्षेत्र के गुमथल की है घटना के बाद सुबह घर से चोरी हुआ संदूक भी घर के पास ही जंगल से बरामद हो गया फिलहाल पुलिस अज्ञात बदमाषो की तलाष कर रही है