आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत अफज़लगढ़ कोतवाली प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने त्यौहारों के मद्देनज़र शासन द्वारा जारी की गई गाईडलाईन्स से लोगों को अवगत कराया और गाईडलाइन का पालन करते हुए ही त्यौहार मनाने की अपील की। इस अवसर पर मुफ्ती सईद अहमद ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी से मिलजुल कर त्यौहार मनाने की अपील की। इस दौरान बैठक में अफज़लगढ़ पुलिस क्षेत्राधिकारी, उपजिलाधिकारी सहित अधिकारी कर्मचारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
उधर रेहड़ थाना परिसर में भी आगामी बकरीद के त्यौहार के मद्देनज़र शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थानाध्यक्ष ने बकरीद के लिए शासन की गाईडलाईन्स से लोगों को अवगत कराया। थाना प्रभारी विजेन्द्र सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि त्यौहार को पुरानी परम्पराओं के अनुसार ही मनायें। कोई भी नई परंपरा न शुरू की जाये। साथ ही उन्होंने सभी से आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। इस मौके पर पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।