तीन तलाक मामले में हुई कार्यवाही

0
267

 

 

बिजनौर के एक थाने में पुलिस के सामने कथित तीन तलाक और निकाह के मामले में मीडिया द्वारा खबर दिखाये जाने के बाद बड़ी कार्यवाही हुई है पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दामाद और 5 अन्य लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है बताते चले कि बरूकी निवासी गुलफाम की शादी सल्तनत से होने के बाद जब गुलफाम की प्रेमिका तरन्नुम गुलफाम के घर जा पहुंची तो गुलफाम द्वारा फोन पर ही पत्नी सल्तनत को तलाक देने और थाने में ही तरन्नुम से निकाह कराये जाने का मामला सामने आया था, थाने में कथित तौर पर तीन तलाक और निकाह की ये खबर जब बाहर आई तो हड़कंप मच गया, जिसके बाद अब पीड़िता सल्तनत की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दामाद गुलफाम सहित 5 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है जानकारी है कि सल्तनत की मां ने मुस्लिम महिला प्रोटेक्शन
एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है इस मुकदमे में आरोपी को 3 साल की सजा का प्रावधान है गौरतलब है कि केन्द्र सरकार द्वारा अध्यादेश लागू होने के बाद देश में पहला मुकदमा बिजनौर में दर्ज किया गया है

Leave a Reply