नगीना में विधायक मनोज पारस की धर्मपत्नी (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) नीलम पारस ने कैंप कार्यालय नगीना में एक महिला सभा का आयोजन किया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 75वें स्वतंत्रता दिवस पर 9 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराने का आह्रान किया गया और इस उपलक्ष में समाजवादी पार्टी की सभी महिला पदाधिकारियों एवं महिला कार्यकर्ताओं को अपने-अपने घरों में राष्ट्रध्वज फहराने हेतु राष्ट्रध्वज का वितरण भी किया गया।