ताली बजाकर कोरोना फाइटर्स का किया सम्मान

0
251
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पीएम मोदी के आहवान पर देश में लगाये गये जनता कफ्र्यू का देश की जनता ने एकजुटता के साथ समर्थन किया, यूपी में 15 जिलो को आगामी 25 मार्च तक लाॅकडाउन कर दिया गया है बिजनौर के दोनो पड़ोसी जनपद मुरादाबाद और मेरठ को भी लाॅकडाउन किया गया है, उधर बिजनौर में भी जनता कफ्र्यू का व्यापक असर देखने को मिला, आईये जनता कफ्र्यू पर आपको दिखाते है बिजनौर की हर तहसील क्षेत्र के हालात,,,,,,,,,
बिजनौर में जनता कफ्र्यू का व्यापक असर देखने को मिला बिजनौर में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा, ट्रांसपोर्ट सेवायें पूरी तरह से बंद रही, बस स्टेशन रेलवे स्टेशन पर भी लाॅकडाउन का असर देखने को मिला, पुलिस दिन भर लोगो से घर पर रहने का आहवान करती रही,
घर से वेबजह घूम रहे लोगो के साथ पुलिस ने सख्ती भी दिखाई, इस दौरान सड़क पर धूम रहे एक षख्स पर पुलिस लाठियां भी भांज दी,
कोरोना को देखते हुए नगर में मंदिर और मस्जिद के दरवाजे भी बंद रहे, इस दौरान जब एक षख्स मस्जिद में नमाज़ पढ़ने पहुंचा तो मस्जिद बंद देखकर इस षख्स ने पार्क में नमाज अदा की, बताया जा रहा है कि ये षख्स अस्पताल में भर्ती अपने एक रिष्तेदार से मिलने बिजनौर आया था,
जनता कफ्र्यू के दौरान बिजनौर पुलिस की भी सरायनीय भूमिका देखने को मिली, पुलिस कर्मियों ने पुलिसिंग के साथ साथ डाॅक्टर की भूमिका भी निभाई, जिसके चलते पुलिस कर्मी अपने साथ छोटी मोटी बीमारियों की दवाई साथ लेकर घूूमे और जरूरत मंद लोगो को दवाई भी मुहैया कराई
जनता कफ्र्यू के दौरान बाहर से बिजनौर आये लोगो का मेडिकल परीक्षण किया गया, बिजनौर में मुबंई और अहमदाबाद से आये यात्रियो ंको जिला अस्पताल में थर्मल मीटर से चैकअप किया गया और उन्हे सैनोटाईज करने के बाद ही अपने गंतव्य को रवाना किया गया,
धामपुर क्षेत्र में भी जनता कफ्र्यू पर सन्नाटा छाया रहा, धामपुर तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले, अफजलगढ़, नहटौर, स्योहारा, धामपुर, षेरकोट इलाके में भी जनता कफ्र्यू का लोगो को पूरा समर्थन किया, दुकाने बंद रही, और लोग अपने घरो पर ही रहे, धामपुर उपजिलाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह रजावत ने धामपुर रेलवे स्टेषन का जायजा लिया, पुलिस और प्रषासन के अधिकारियों ने दिनभर अलग अलग इलाको में भ्रमण कर लोगो को घरो में ही रहने के लिये मुनादी कराई,
अफजलगढ़ में पुलिस क्षेत्राधिकारी महेष कुमार और कोतवाली प्रभारी मुरारी दोहरे ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला, और लोगो से घरो में ही रहने का आहवान किया
वहीं उप मुख्यचिकित्साधिकारी भी आज अफजलगढ़ पहंुचे, जहां उन्होने कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजो से निपटने के लिये तैयारियों का जायजा लिया, उन्होने आईसोलेषन वार्ड का निरीक्षण कर विभागीय स्तर की तैयारियांे का भी जायजा लिया
चांदपुर में पीएम मोदी के आहवान पर जनता कफ्र्यू का लोगो ने समर्थन किया, चांदपुर में बाजार बंद रहा और लोग अपने घरो पर ही रहे,
नगीना में बंद का व्यापक असर देखने को मिला, इस दौरान नगरपालिका प्रषासन ने कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिये नगर में दवाई का छिड़काव कराया गया, नरगपालिका ईओ इन्द्रपाल सिंह ओर फेड इस्पैक्टर धीरज राय वर्मा ने अपनी निगरानी में दवाओं का छिड़काव कराया, इस दौरान उपजिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार मौर्य और पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह भी क्षेत्र का भ्रमण कर निगरानी करती रही
वहीं जनता कफ्र्यू के दौरान कोरोना के खिलाफ इस जंग का सबसे अहम वक्त उस वक्त देखने को मिला जब षाम 5 बजे लोगो ने अपने घरो की छतो और गेट पर खड़े होकर कोरोना फाईटर्स के सम्मान में खड़े होकर तालियां बजाई, षाम 5 बजे क्या बच्चा कया बूढ़ा हर किसी ने ताली, थाली, षखनांद डमरू आदि बजाकर ऐसा एकजुटता दिखाई जिसे देखकर कोरोना जैसे संक्रमण से लड़ने के लिये हर किसी में एक नई उर्जा का संचार हो गया, पीएम मोदी के आहवान पर जनता कफ्र्यू को देखकर लगा कि देष और देषवासी कोरोना से लड़ने के लिये पूरी तरह तैयार है