तालाव की भूमि में दर्ज पालिका की भूमि को पालिका प्रशासन ने जेसीबी चलाकर कराया कब्जामुक्त

    0
    46

    धामपुर मे पहाडी दरवाजा में तालाव की भूमि में दर्ज पालिका की भूमि को पालिका प्रशासन ने जेसीबी चलाकर कब्जामुक्त करा लिया। इस दौरान राजस्व विभाग तथा पुलिस बल भी मौजूद रहा। पालिका की इस कार्रवाई के दौरान कब्जा धारको के समर्थन में दर्जनों लोगो ने विरोध करते हुये हंगामा किया। इस दौरान कब्जा धारको तथा पालिका टीम के बीच जमकर नोकझोक भी हुई। विरोध कर रही एक महिला को पुलिस ने जबरन गाडी में बैठाने का प्रयास किया तो महिला गाडी से कूद गई। तथा पुलिस की गाडी के नीचे आने से बाल बाल बच गई। इस दौरान मौहल्ले वासियों ने पालिका पर उत्पीडन का आरोप भी लगाया।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार पालिका की पहाडी दरवाजा में तालाव की भूमि के नाम पर बेशकीमती भूमि है। आरोप है कि उक्त खाली पडी भूमि पर कुछ लोगो ने पिछले काफी समय से कब्जा जमाया हुआ है। विगत 12 दिसम्बर को पालिका की टीम ने गौके पर पहुंचकर कब्जा धारको जीशान खान पुत्र इब्ने खान, रूवीना, शाकिव तथा इजहारूल हसन सहित चार लोगो को मुनादी कराते हुये दो दिन मे अवैध कब्जा हटाने की चेतावनी दी थी। जबकि इससे पहले भी पालिका टीम ने 30 नवंबर को चारो को नोटिस जारी करते हुये अवैध कब्जा छोडने की चेतावनी दी थी। मगर इसके बाबजूद किसी के द्वारा भी अवैध कब्जा नही छोडा गया। इसलिये पालिका टीम ने राजस्व विभाग तथा पुलिस के साथ पहाडी दरवाजा पहुंच गई। बताया जाता है कि पालिका टीम के साथ जेसीबी तथा भारी पुलिस बल देखकर कब्जा धारको में हडकम्प मच गया। बताया जाता है कि कार्रवाई के दौरान जहां एक कब्जा धारक ने चुपचाप अपना कब्जा तुडवाया तो वही एक महिला जेसीबी के आगे आकर खडी हो गई। पुलिस ने उत्तेजित महिला को जबरन वहा से हटाकर पुलिस की गाडी में बैठाने का प्रयास किया तो महिला पुलिस से छूटकर चलती गाडी से नीचे गिर गई। बाद में मौहल्लेवासियो मे इस बात को लेकर हंगामा बढ गया। मौहल्लेवासियो ने पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। कोतवाली प्रभारी कृष्ण अवतार ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। जब लोग नहीं माने तो पुलिस को लाठी फटकार कर उन्हें भगाना पड गया।इस दौरान अधिशासी अधिकारी पत्रकारो द्वारा पूछे गये सवालो का गोलमोल जबाब देते नजर आये , इस दौरान राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार विवेक तिवारी, लेखपाल प्रभात कुमार, छतरपाल सिंह, ईओ सुभाष कुमार, सम्पत्ति लिपिक सुनील कुमार, नितिन कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, अमित गुप्ता, विकास अग्रवाल सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा