नहटौर के छजुपुरा गांव के बीचोबीच स्थित तालाब में मछलियां मरने से गांव में फैली दुर्गध के चलते ग्रामीणो का जीना दुश्वार हो गया है दरअसल गांव के बीचो बीच बने इस तालाब में हज़ारो की संख्या में मछलियां मरी पड़ी है ग्रामीणो का आरोप है कि तालाब में अवैध तरीके से मछली पालन चल रहा था, और 10 दिन पहले मरी मछलियों से सड़ने से अब आसपास के इलाके में दुर्गध के चलते बीमारियों की आषंका बनी हुई है तालाब में मरी पड़ी मछलियों को कुत्ते और चील कोैवे निकाल निकाल कर गांव में गंदगी फैला रहे है ग्रामीणो की षिकायत पर आज हल्का लेखपाल मौका मुआयना करने पहुंचे, हल्का लेखपाल ने ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है