बिजनौर के कोतवाली देहात इलाके में एक तांत्रिक पर महिला के साथ अष्लील हकरत करने का मामला सामने आया है आरोप है कि जब महिला ने तांत्रिक की हरकत की जानकारी अपने पति को दी तो तांत्रिक ने पति की भी चिमटे से पिटाई कर दी, बताया जा रहा है कि तांत्रिक झलरी गांव में अजय सैनी के मकान में रहता है जो तंत्र मंत्र द्वारा लोगो के इलाज करने का दावा करता है पड़ोस के ही गांव की एक महिला जब तांत्रिक के पास पहुंची तो उसने महिला के साथ अष्लील हकरते करनी षुरू कर दी, षिकायत मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहंुचकर आरोपी तांत्रिक को हिरासत में ले लिया,