अपराधक्राइमताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौर तांत्रिक को गिरफ्तार करने की कार्यवाही की मांग द्वारा abhitaknews - मार्च 28, 2022 0 332 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बीती 22 मार्च को गांव के ही वहशी युवक द्वारा की गई 4 वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या के मामले में परिजनों ने आरोपी के पूरे परिवार को दोषी ठहराते हुए तांत्रिक को गिरफ्तार कर कार्यवाही की मांग की है। संतान पैदा ना होने को लेकर आरोपी ने 4 वर्षीय बच्ची की बलि दी थी इसी से गुस्साए ग्रामीणों ने गांव के अन्य बच्चों की जान को खतरा बताते हुए आरोपी के सभी परिजनों को दोषी बताया है और कार्यवाही की मांग की है।दरअसल थाना नहटौर के गांव अकबरपुर देवमल गांव में अर्जुन सैनी नाम के एक युवक ने संतान न होने के एवज में अनामिका नाम की एक बच्ची का अपहरण कर लिया और उस को जंगल में ले जाकर बलि दे दी तांत्रिक के कहे अनुसार अर्जुन ने मासूम बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी। और शव को गठरी में बांधकर एक के खेत में फेंक दिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। तभी बच्चे के परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन बाद में पुलिस को बच्ची गन्ने के खेत में पड़ी मिली। बच्ची की लाश मिलने के बाद मामले में नया खुलासा हुआ पुलिस ने बताया कि अर्जुन सैनी की संतान पैदा नहीं हो रही थी तभी वह किसी तांत्रिक के पास गया तांत्रिक के कहे अनुसार अर्जुन सैनी ने एक बच्ची को अपहरण करके ईख के खेत में ले जाकर हत्या कर दी। फिलहाल अर्जुन सैनी को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया लेकिन तांत्रिक वाली घटना के खुलासे से गांव में मासूम बच्चों पर खतरा मंडरा रहा है गांव के लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए बिजनौर एसपी से शिकायत की है कि आरोपी के परिजनों ने गांव के कुछ बच्चों की और बलि देने की बात कही है हालांकि अर्जुन सैनी के इस कृत्य की खबर अर्जुन के पूरे परिवार को थी इसीलिए गांव के लोग अर्जुन के पूरे परिवार को दोषी बता रहे हैं फिलहाल बिजनौर एसपी ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।बाईट- पीड़ित ग्रामवासी