ताज़ा खबरेंबिजनौरहेल्थ तबाही बचाने को मजबूत तटबंध बनाने की मांग द्वारा abhitaknews - जुलाई 10, 2019 0 279 FacebookTwitterPinterestWhatsApp अफजलगढ़ के आलमपुर गावड़ी में बनैली नदी से होने वाले कटान को रोकने के लिये बनाये जा रहे तटबंध को लेकर स्थानीय लोगो में रोष व्याप्त है ग्रामीणो का कहना है कि प्रशासन तटबंध बनाकर केवल खानापूर्ति कर दी है दरअसल क्षेत्र में गुजरने वाली बनैली नदी में बरसात के दिनो में पानी उफान पर चलता है जिससे किसानो की सैकड़ो बीघा भूमि नदी मे समा जाती है कटान को रोकने के लिये प्रशासन द्वारा कटटो से बनाया गया तटबंध महज 20 दिनो बाद ही धारा शायी होने लगा है दरअसल तटबंध के किनारे बनाये गये स्टड में लगे कटटे फटने लगे है जिससे उनके अंदर भरी मिटटी निकलनी शुरू हो गई है ग्रामीणो की माने तो बारिश का पानी आते ही स्टड बह जायेगे और नदी का तटबंध टूटने के कारण एक बार फिर स्थिति गंभीर होजायेगी, ग्रामीणो ने तटबंध पर पत्थरो की पेंचिंग कराने की मांग की है