तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सहायता समूह से जुड़ी 22 महिलाओं को किया सम्मानित

0
382
नेहरु युवा केंद्र के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विकास भवन में उत्कृष्ट कार्य करने पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, प्रांतीय रक्षक दल, शिक्षा विभाग और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी करीब 22 महिलाओं को सम्मानित किया गया
नेहरु युवा केंद्र ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण अभियान को गति देने के लिए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, प्रांतीय रक्षक दल, शिक्षा विभाग और उपायुक्त एनआरएलएम से बेहतर काम करने वाली महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विकास भवन में उत्कृष्ट कार्य करने पर मनरेगा के तहत गठित स्वयं सहायता समूह भोगपुर पट्टी से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की संध्या अधिकारी, सीमला कलां स्वयं सहायता समूह की शशि, मोहम्मदपुर जगमल स्वयं सहायता समूह की मीनाक्षी, रसीदपुर गढ़ी स्वयं सहायता समूह की संतोष को सम्मानित किया गया। वहीं बाल विकास सेवा पुष्टाहार विभाग से 13, प्रांतीय रक्षक दल से दो एवं शिक्षा विभाग में कार्यरत एक महिला कर्मचारी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डीएम उमेश मिश्रा एवं सीडीओ के पी सिंह युवा अधिकारी नम्रता कौशल, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहें

Leave a Reply