ड्यूटी के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

0
254
जनपद बिजनौर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां ज़ोरों पर चल रही हैं, सैक्टर मजिस्ट्रेट और पोलिंग बूथ कर्मचारी अपनी-अपनी ड्यूटी के लिए सामग्री लेकर ड्यूटी स्थल के लिए रवाना होने शुरू हो गये। आपको बता दें कि बिजनौर में 19 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है जिसके लिए बिजनौर के आर.जे.पी काॅलेज में मतदान पार्टी रवानगी और निर्वाचन संबंधी सामग्री प्राप्ति स्थल बनाया गया। जहां से पोलिंग पार्टियां निर्वाचन संबंधी सामग्री लेकर अपने-अपने पोलिंग बूथ पर ड्यूटी के लिए रवाना हुए।

उधर धामपुर में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के लिए धामपुर के के.एम. इण्टर काॅलेज में मतदान पार्टियां रवानगी एवं निर्वाचन संबंधी सामग्री प्राप्ति स्थल बनाया गया जहां से सैक्टर मजिस्ट्रेट और पोलिंग बूथ कर्मचारी अपनी-अपनी ड्यूटी के लिए निर्वाचन सामग्री लेकर रवाना हुए। इस दौरान निर्वाचन सामग्री स्थल पर कर्मचारियों की भारी भीड़ रही वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद कर्मचारी सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते नज़र रही आये।