डी.आई.जी. मुरादाबाद मुनिराज जी पहुंचे बिजनौर, पुलिस अधिकारीयों के साथ कि गोष्ठी

0
27

पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद मुनिराज जी द्वारा आगामी कांवड यात्रा व श्रावण शिवरात्रि के दृष्टिगत। थाना मण्डावली क्षेत्रान्तर्गत मोटा महादेव मंदिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। तत्पश्चात पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा मंदिर प्रांगण में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों एवं कांवड़ सुरक्षा दल समिति के सदस्यों के साथ गोष्ठी की गई। सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया गया। जिसके बाद मुनिराज पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद द्वारा, आगामी कांवड यात्रा के दृष्टिगत थाना मंडावली क्षेत्रान्तर्गत कोटावाली, बिजनौर। हरिद्वार, उत्तराखण्ड बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था व आगामी कांवड यात्रा के दृष्टिगत थाना मंडावली क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी मोटा महादेव का निरीक्षण किया गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज जी द्वारा, थाना कोतवाली देहात के नवनिर्मित आदर्श भोजनालय का लोकार्पण किया गया। जिसके बाद मुनिराज पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली देहात परिसर में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद द्वारा थाना कोतवाली देहात का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय। महिला हेल्प डेस्क। सी सी टी एन एस कक्ष आदि को चेक किया गया, तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक। अपर पुलिस अधीक्षक नगर। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण। क्षेत्राधिकारी नगीना सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।