लाॅकडाउन के दौरान वित्तमंत्री द्वारा देश भर में जनधन खाता धारको महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से 500रूप्ये प्रतिमाह धनराशि भेजने के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंर्तगत महिला जनधन खातो में डीबीटी के माध्यम से सहायता पैकेज भेज दिया गया है धनराशि को निकालने के लिये बैंको में लाभार्थियों की भीड़ न उमड़े और लोगो आसानी से पैसा निकाल सके इसे ध्यान में रखते हुए बैंको में नया सिस्टम लागू किया गया है दरअसल जनधर महिला खाताधारक अपने खाते की अंतिम संख्या के हिसाब से सप्ताह के अलग अलग दिन बैंक जाकर पैसे निकाल सकते है ये खबर जिले में रहने वाले जनधन महिला खाताधारको के लिये ये खबर बेहर जरूरी है जिन जनधन महिला खाताधारको के खाता संख्या के अंतिम अंक 0 और 1 है, वो 3 अप्रैल को पैसे निकाल सकते है 2-3 अंतिम खाता संख्या वाले खाताधारक 4 अप्रैल को, 4-5 अंतिम खाता संख्या वाले खाताधारक 7 अप्रैल को, 6-7अंतिम खाता संख्या वाले खाताधारक 8 अप्रैल को और 8-9 अंतिम खाता संख्या वाले खाताधारक 9 अप्रैल को अपने जनधन महिला खाते ये पैसा निकाल सकते, अगर आप जनधन महिला खाता लाभार्थी है तो इन तारीखो को ही बैंक पहुंचकर अपना पैसा निकाल सकते है।