डीएसएम में गन्ना लाने वाले वाहनो पर लगाये गये रेडियम रिफलैक्टर

0
272
धामपुर शुगर मिल में गन्ना लाने वाहनो पर रेडियम रिफ्लैक्टर लगाये गये, दरअसल सर्दियों के मौसम और गन्ना सीज़न में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में इज़ाफा होता है बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिये प्रशासन भी कई इंतजाम करता है इसी के चलते आज मिल में गन्ना लाने वाले वाहनो पर मिल प्रबंधन द्वारा रेडियम रिफ्लैकटर चिपकाये गये, इस मौके पर मिल उपाध्यक्ष एमआर खान ने गन्ना लाने वाले वाहन चालको को यातायात नियमो का पालन करने के प्रति जागरूक भी किया, कार्यक्रम में फैक्ट्री मैनेजर विजय गुप्ता, गन्ना प्रबंधक कुलदीप शर्मा, मनोज चैहान भी मौजूद रहे।