डीएसएम ने श्रमिक दिवस पर श्रमिको को दिया लर्निंग सैंटर का तोहफा

0
261

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर आज जनपद भर के स्कूलो, कारखानो और श्रमिक संस्थाओं में कार्यक्रमो का आयोजन किया गया, इसी मौके पर धामपुर शुगर मिल में भी हर साल की तहर इस साल भी विश्व श्रमिक दिवस पर गोश्ठी का आयोजन किया गया, गोश्ठी में भारी संख्या में मिल प्रबंधन के अधिकारी, श्रमिक संगठनो के पदाधिकारी गण और मजदूर दिवस के मौके पर आज जनपद भर के स्कूलो, कारखानो और श्रमिक संस्थाओं में कार्यक्रमो का आयोजन किया गया, इसी मौके पर धामपुर शुगर मिल में भी हर साल की तहर इस साल भी विश्व श्रमिक दिवस पर गोश्ठी का आयोजन किया गया, गोश्ठी में भारी संख्या में मिल प्रबंधन के अधिकारी, श्रमिक संगठनो के पदाधिकारी गण और श्रमिक मौजूद रहे, इस मौके पर धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष एमआर खान ने कहा कि अधिकारी और श्रमिक वर्ग दोनो ही एक दूसरे के बिना अधूरे है जिसके बिना कोई भी संस्था अपने लक्ष्यो की प्राप्ति नही कर सकती, इसलियें प्रबंध तंत्र और श्रमिको को एक दूसरे की ताकत बनकर संस्था के हितो के लिये कार्य करना चाहिए,,,,,,,गोश्ठी में फैक्ट्री मैनेजर विजय गुप्ता ने भी श्रमिको को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की जानकारी देते हुए उन्हे बधाई दी,,,,,,,,,श्रमिक दिवस के मौके पर धामपुर शुगर मिल ने श्रमिको को एक खास तोहफा भी दिया, जिसके चलते मिल परिसर में श्रमिको के लिये लर्निंग सेैंटर का सुभारम्भ किया गया, मिल उपाध्यक्ष एमआर खान ने इस लर्निंग सैंटर का फीता काटकर सुभारम्भ किया, सुभारम्भ के साथ ही मिल के श्रमिको समय समय पर प्रशिक्षण देने और नई तकनीको से जानकार बनाने के लिये इस लर्निंग सेंटर को आज से ही मिल श्रमिको लिये खोल दिया गया है, अपने लिये लर्निंग सैंटर के तोहफे केा पाकर मिल के श्रमिक भी बेहद खुश नज़र आयेर श्रमिक मौजूद रहे, इस मौके पर धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष एमआर खान ने कहा कि अधिकारी और श्रमिक वर्ग दोनो ही एक दूसरे के बिना अधूरे है जिसके बिना कोई भी संस्था अपने लक्ष्यो की प्राप्ति नही कर सकती, इसलियें प्रबंध तंत्र और श्रमिको को एक दूसरे की ताकत बनकर संस्था के हितो के लिये कार्य करना चाहिए,,,,,,,गोश्ठी में फैक्ट्री मैनेजर विजय गुप्ता ने भी श्रमिको को अंतर्राश्ट्रीय श्रमिक दिवस की जानकारी देते हुए उन्हे बधाई दी,,,,,,,,,श्रमिक दिवस के मौके पर धामपुर शुगर मिल ने श्रमिको को एक खास तोहफा भी दिया, जिसके चलते मिल परिसर में श्रमिको के लिये लर्निंग सेैंटर का सुभारम्भ किया गया, मिल उपाध्यक्ष एमआर खान ने इस लर्निंग सैंटर का फीता काटकर सुभारम्भ किया, सुभारम्भ के साथ ही मिल के श्रमिको समय समय पर प्रषिक्षण देने और नई तकनीको से जानकार बनाने के लिये इस लर्निंग सेंटर को आज से ही मिल श्रमिको लिये खोल दिया गया है, अपने लिये लर्निंग सैंटर के तोहफे केा पाकर मिल के श्रमिक भी बेहद खुश नजर आये