डीएम को ज्ञापन सौंपकर की जर्जर तार बदलवाने की मांग

0
255
बहजोई में नार्थ फीडर बिजली घर से जुड़े किसानो ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर चरमराई विद्युत व्यवस्था को सही कराने की मांग की किसानो की माने तो जर्जर तारो की वजह से दिन भर में महज 6 से 7 घंटे ही बिजली मिल पार रही है उसमें भी बार बार ब्रेक डाऊन होता रहता है पर्याप्त विद्युतापूर्ति न होने पर किसानो को फसलो की सिंचाई में भी काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है किसानो ने समस्या का जल्द समाधान करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन भी सौंपा