अमरोहाताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौरसरकारी सूचनायें डीएम अमरोहा ने जयंती पर गांधी जी व शास्त्री जी को किया नमन द्वारा abhitaknews - अक्टूबर 2, 2022 0 379 FacebookTwitterPinterestWhatsApp अमरोहा मे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 154 वें जन्म दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए, अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम के दौरान भारत की राजनीति का नैतिक, सामाजिक एकता व समरसता के पुरोधा एवं महान आधुनिक भारत राष्ट्र के स्वप्न को साकार रूप प्रदान करने वाले स्वप्न दृष्टा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जन्म दिवस 02 अक्टूबर हमारे देश के उन सहस्त्रों ज्ञात व अज्ञात शहीदों के लिए यादगार का दिन है, जिन्होने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के आदर्शों एवं सिद्धान्तों को अनुसरण करते हुये अपने घर एवं समाज को प्रेरित करने का आह्वान किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जंहा गांधी जी ने अपना अलग एवं अनूठा सिद्धान्त देश वासियों का दिया वहीं सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा देकर देश की सुरक्षा और आत्म निर्भरता की आवाज बुलन्दकी , इससे पूर्व सभा कक्ष में राजकीय बालिका इंटर कालेज की बालिकाओं द्वारा बापू की रामधुन को सुनाया गया। इस मौके पर कलैक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।