मुरादाबाद के उप महा निरीक्षक शलभ माथुर का अलीगढ़ के लिए स्थानांतरण हो जाने पर, चांदपुर के संभ्रांत व्यक्तियों ने मुरादाबाद पहुंच कर। आभार व्यक्त करते हुए सम्मान किया तथा विदाई दी।
दरअसल गत वर्ष 17 फरवरी को चांदपुर थाना अंतर्गत ग्राम खानपुर खादर निवासी पवन सैनी का मर्डर हुआ था। जिसमें इसी गांव के निवासी अर्जुन सैनी को नामजद किया गया था। पूर्व थानाध्यक्ष ने जल्दबाजी करते हुए, अर्जुन सैनी को आला कत्ल के साथ जेल भेज दिया था। घोर अन्याय होने पर अर्जुन सैनी के पक्ष में समाज से जुड़े कई लोगों ने, पुलिस अधिकारियों से मिलकर मर्डर के खुलासे की मांग की थी। परंतु जिले के किसी भी अधिकारी ने इस मर्डर केस की सच्चाई की ओर ध्यान नहीं दिया। नगर के प्रसिद्ध उद्योगपति निरीश गुप्ता उर्फ बिल्लू, वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार कौशिक सहित उपरोक्त प्रकरण मे नामजद अर्जुन सैनी के परिवार के साथ डीआईजी से मिले तथा उनको सच्चाई से अवगत कराया गया था। हत्याकांड मे निर्दाेष व्यक्ति को जेल भेज दिए जाने, तथा एक माह मे चार्जशीट लगा देने पर विवेचना अधिकारी की कार्यशैली को गंभीरता से लेते हुए। डीआईजी शलभ माथुर ने मर्डर केस की पुनः विवेचना के आदेश दिए। पुनः विवेचना में सच्चाई निकलकर सामने आई। मृतक पवन सैनी का नाबालिग पुत्र हिमांशु सैनी व उसकी प्रेमिका पूजा हत्या में शामिल पाए गए। जिनके ऊपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को पवन सैनी की हत्या के जुर्म में जेल भेज दिया था। अर्जुन सैनी के संबंध में पुलिस द्वारा न्यायालय को अवगत कराया गया था, कि पवन सैनी हत्याकांड में अर्जुन निर्दाेष है। मृतक के पुत्र हिमांशु सैनी व उसकी प्रेमिका पूजा ने ही हत्या की है। अर्जुन सैनी निर्दाेष अवस्था में 10 माह 23 दिन का कारावास काट कर आया है। डीआईजी शलभ माथुर का स्थानांतरण का समाचार सुनकर चांदपुर नगर के प्रमुख व्यवसायी निरीश गुप्ता उर्फ बिल्लू, वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार कौशिक तथा पीड़ित व्यक्ति अर्जुन को लेकर डीआईजी आवास पर पहुंचे। सभी ने डीआईजी शलभ माथुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक, ईमानदार निष्पक्ष कर्मठ अधिकारी के द्वारा एक गरीब व्यक्ति को न्याय दिलाया गया। जिसके लिए क्षेत्र आपका सदैव आभारी रहेगा। स्थानांतरण की सूचना मिलने पर डीआईजी शलभ माथुर का सम्मान करने के लिए। चांदपुर निवासी मुरादाबाद स्थित कार्यालय पर पहुंचे, जहां उनका फूल मालाओं से सम्मान किया गया तथा आभार व्यक्त किया गया।