डिस्टलरी प्लांट में आग लगने से मचा हड़कम्प

0
293

धामपुर शुगर मिल के डिस्टलरी प्लांट में अचानक भीषण आग लगने से मिल परिसर में हड़कम्प मच गया। आग लगने की सूचना पर सैकड़ों मिलकर्मी तथा अधिकारी मौके पर पहुँच । आग की तीव्रता इतनी तेज़ थी कि कुछ ही समय में डिस्टलरी प्लांट की मशीनरी तक आग की तेज़ लपटें पहुंच  गई। मिलकर्मियों तथा अग्निशमन विभाग की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार धामपुर शुगर मिल परिसर में वीके डिस्टलरी के नाम से डिस्टलरी प्लांट संचालित है। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन की भांति डिस्टलरी प्लांट में सैकड़ों श्रमिक अपने कार्य पर थे इसी दौरान दोपहर के समय अचानक डिस्टलरी प्लांट के एक हिस्से में चिंगारी निकलने से आग लग गई। आग की तीव्रता इतनी तेज़ थी कि कुछ ही समय में डिस्टलरी प्लांट की विद्युत लाईन तथा अन्य उपकरणों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। डिस्टलरी प्लांट से आग की तेज़ लपटों को निकलता देख श्रमिकों ने अलार्म बजाकर फायर अलर्ट जारी कर दिया जिसके बाद मिल के कर्मचारी अपने संसाधनों से आग बुझाने में जुट गए लेकिन काफी समय बाद भी आग पर काबू न पाये जाने पर अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची  अग्निशमन विभाग की टीम और मिलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उधर आग की सूचना मिलने पर मिल उपाध्यक्ष एम.आर. खान, महाप्रबन्धक प्रशासन विजय कुमार गुप्ता, डिस्टलरी प्लांट के जीएम रितेश गुप्ता, गन्ना विभाग के मनोज चैहान आदि मौके पर पहुंचे  तथा आग लगने के कारणों को जानने का प्रयास किया। इस घटना पर महाप्रबंधक प्रशासन विजय कुमार गुप्ता का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रहा है उन्होंने घटनास्थल के पूरे निरीक्षण के बाद ही आग लगने के कारणों तथा नुकसान के आकलन की जानकारी देने की बात कही।

Leave a Reply