
जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के चाँदपुर क्षेत्र में देर शाम एक युवक अपनी बहन के साथ बाइक पर सवार होकर कस्बे से वापस अपने गांव जा रहे थे। जब उनकी बाइक बिजनौर मार्ग स्थित एक निजी स्कूल के सामने पहुंची तभी पीछे से आई तेज रफ्तार डग्गामार बस ने उनकी बाइक को रोंद दिया। जिससे बाइक सवार दो युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं युवती के ऊपर से बस का पहिया उतरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक ने हड़बड़ाहट में सामने से आ रही दूसरी बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर इकट्ठा हुई भीड़ ने बस को रोक लिया तथा घायलों को इलाज के लिए सीएचसी चांदपुर स्याऊ भिजवाया जहां पर चिकित्सक ने आकांक्षा 20 वर्ष को मृत घोषित कर दिया तथा घायलों की हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और बस को कब्जे में लेकर थाने भिजवाया।