जिलाधिकारी कार्यालय पर दो सप्ताह से चल रहे धरने में सहयोग करने के लिए ब्लॉक जलीलपुर के सैकड़ो किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ बिजनौर पहुंचे। भारतीय किसान यूनियन टिकैत जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर धरने पर बैठी हुई है। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सोनू चौधरी के नेतृत्व में जिले भर के किसान कलेक्ट्रेट बिजनौर में विभिन्न मांगों को लेकर डटे हुए हैं। किसानों की मांग है कि बिजनौर में गुलदार के आतंक से एक दर्जन से अधिक किसान मौत के घाट उतर चुके हैं। जनहानि के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए जिले को गुलदार के आतंक से पूर्णतया मुक्त कराया जाए। बिलाई शुगर मिल का शेष भुगतान शीघ्र किया जाए। नजीबाबाद शुगर मिल की गन्ना पेराई क्षमता को बढ़ाया जाए। ग्राम सलेमपुर से नारनौर घाट तक बंदे का निर्माण शीघ्र कराया जाए। एक महीने से आ रही भीषण बाढ़ में तबाह हुई फसल का उचित मुआवजा शीघ्र दिलाया जाए। इन मांगों को लेकर जिलाधिकारी से एक वार्ता हुई जो विफल रही, किसानों का कहना है कि जब तक हमारी सभी मांगे पूरी नहीं होती हैं किसान धरने से नहीं उठेंगे ब्लॉक जलीलपुर के सैकड़ों किसान बाढ़ के पानी में होकर बिजनौर के लिए कूच कर गए। किसान युवा तहसील अध्यक्ष चरन सिंह के साथ किसान हुकम सिंह आदि अपने-अपने ट्रैक्टरों से रायपुर सीकरी जलालपुर सलेमपुर होते हुए बिजनौर के लिए रवाना हुए। वही बिजनौर में आज भाकियू के राष्ट्रीय आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने गुलदार मुक्त आंदोलन के तहत तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा निकाली। हजारों की तादाद में किसान तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा में शामिल हुए और सेंकडो की संख्या में यात्रा में किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे जिससे पूरे शहर में चक्का जाम हो गया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा जिससे सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो सके। हजारों की संख्या में किसान सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए, कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना देकर बैठ गए। बिजनौर जनपद में पिछले चार महीनो से आदमखोर गुलदारो ने आतंक मचाया हुआ है। आदमखोर गुलदार अब तक 13 किसानों को अपना निवाला बना चुका हैं, जिसके विरोध में लगातार किसान संगठनों द्वारा, धरना प्रदर्शन कर वन विभाग व जिले के प्रशासन के खिलाफ, धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। उसी कड़ी में जनपद को गुलदार मुक्त, बकाया गन्ने का भुगतान, गांव की जर्जर विद्युत व्यवस्था और टूटी पड़ी सड़को सहित तमाम, किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट, ने राष्ट्रीय आह्वान पर तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा शहर में निकाली ,और सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए यह यात्रा कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के मंडल अध्यक्ष, बाबूराम तोमर ने बताया कि बिजनौर जनपद इन दिनों गुलदारों के आतंक से जूझ रहा है, जिसकी और वन विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। दो गुलदारों को नरभक्षी घोषित किए जाने के बाद भी, वन विभाग द्वारा नरभक्षी गुलदारों को पकड़ा नही जा रहा है, साथ ही किसानों का बकाया गन्ने का भुगतान सहित, किसानों की समस्याओं को लेकर आज यह तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा निकाली गई।