टॉप 10 छात्राओं को किया गया सम्मानित

    0
    332
    अमरोहा मे रजबपुर कन्या गुरुकुल चोटीपुरा महाविद्यालय में जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह तथा उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में लागू सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जागरूकता बढ़ाए जाने तथा पठन-पाठन के स्तर में वृद्धि लाने हेतु विचार संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद अमरोहा के हाई स्कूल इंटर में जनपद स्तर पर 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को माला पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने हाई स्कूल के जनपद में प्रथम स्थान पाने वाले नूतन यादव भारत माता इंटर कॉलेज डाई डेरा सहित 10 स्थान प्राप्त करने वाले 16 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कक्षा 10 व 12 में जनपद अमरोहा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को उनकी इस ईमानदारी के साथ मेहनत करने की सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी प्रभारी कन्या गुरुकुल चोटीपुरा महाविद्यालय से सुमेधा सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में जनपद अमरोहा के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य प्रबंधक शिक्षक व हाई स्कूल इंटर में छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक गण तथा कन्या गुरुकुल चोटीपुरा विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।