घटनायेंबिजनौर टेंट लगाते समय विद्युत की चपेट में आये तीन की मौत द्वारा abhitaknews - अक्टूबर 17, 2022 0 307 FacebookTwitterPinterestWhatsApp अफ़ज़लगढ़ मे दीपावली की तैयारी के चलते दुकान के सामने टेंट लगाते समय टेंट गिरा। तीन लड़के विधुत ट्रांसफर की चौपट में आये। तीनों की मौत। मामला है बिजनौर के अफ़ज़लगढ़ का जानकारी के अनुसार गुड्डू व जैद निवासी अफ़ज़लगढ व दो लड़के लाला तथा विपिन निवासी अनवरपुर चंडिका दीपावली की तैयारी के चलते एक कालागढ़ रोड पर अफ़ज़लगढ़ में धोबीघाट की पुलिया के निकट टेंट के लिये लोहे के पिलर लगा रहे थे कि अचानक टैंक का एक लोहे का पिलर अनियंत्रित होकर पास में खड़े विधुत पोल पर रखे ट्रांसफार्मर से जा टकराया जिससे टेंट पर काम कर रहे दो युवक आरिफ उर्फ गुड्डू पुत्र शकील व लाला पुत्र ओमप्रकाश निवासी अनवरपुर चंडिका की विधुत करंट फेल जाने से मौके पर ही मौत हो गई। वही तीसरा साथी जेद पुत्र नईम निवासी अफ़ज़लगढ़ गंभीर रूप से झुलस गया घटना की सूचना पर आनन फानन में मोके पर पहुची पुलिस ने अफ़ज़लगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ से चिकित्सक खालिद अख्तर ने गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया था बताया जा रहा है उपचार के दौरान देर रात उसकी भी मौत हो गयी। वही चौथे साथी विपिन का कहना है कि वह घटना के समय टेंट के पास से से हटा था कि तभी हादसा हो गया। जिसकी सूचना उसने परिजनों को फोन पर दी। घटना की सूचना पर पूरे नगर व क्षेत्र में आग की तरह फैल गई तमाम जनता घटना स्थल व अस्पताल की तरफ दौड़ पड़ी। मोके पर पहुँचे पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभ सूचित व कोतवाल मनोज कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया। उधर हादसे से मृतको के परिजन सदमे मे है।