आधुनिकता और प्रतिस्पर्धा से परिपूर्ण औद्योगिक जगत में आज कम लागत में बढ़ती उत्पादकत, अधिकारियों कर्मचारियों के मानसिक, षारिरीक विकास, मषीनो का रखरखाव, उद्योग में आये दिन आने वाली परेषानियों को दूर रखना, औद्योगिक जगत में निरंतर अपना स्थान बनाये रखने और आगे बढ़ना एक बड़ी चुनौती बन रही है इसके अलावा संस्थागत आवष्यकता और पूरा करते हुए अपने सामाजिक कर्तव्यो को भी निभाना एक बड़ी चुनौती है लेकिन धामपुर षुगर मिल ने अब इन चुनौतियों को सामना करने और इनसे पार पाने का फार्मूला निकाला है दरअसल धामपुर षुगर मिल ग्रुप ने अपनी इण्डिस्ट्रीज में टीपीएम प्रक्रिया को लागू किया है जिसके चलते आज धामपुर चीनी मिल में टीपीएम किक आॅफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, धामपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में डीएसएम ग्रुप की पांचो यूनिट के अधिकारियों को वीडियों कांन्फ्रेसिंग के जरियें एक साथ जोड़ा गया, इस दौरान डीएसएम ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम गोयल भी अधिकारियों कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतू कार्यक्रम में षामिल हुए, अधिकारियों ने टीपीएम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि टीपीएम के माध्यम से मषीनो के बेहतर रखरखाव, मषीनो में आये दिन होने वाले नुकसान से तो बचा जा ही सकता हेै साथ ही इसके जरियें कम लागत में उत्पादकता में भी बढ़ोतरी की जा सकती है, डीएसएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी अधिकारी कर्मचारियों से टीपीएम को मन से लागू करने का आहवान करते हुए बताया कि टीपीएम के जरियें रोजमर्रा के कार्यो में सुधार लाया जा सकता है इसलियें उन्नति के दृश्टिकोण से टीपीएम को जीवन षैली में अपनाना बेहद आवष्यक है, धामपुर में आयोजित टीपीएम किक आॅफ कार्यक्रम में पहंुचे ग्रुप एमडी और सीईओ को धामपुर यूनिट के अधिकारियों ने स्वागत किया, इस मौके पर धामपुर चीनी मिल के यूनिट हैड एमआर खान, फैक्ट्री मैनेजर वियज गुप्ता, सहित डीएसएम की अन्य ईकाईयों से आये अधिकारी और धामपुर चीनी मिल के अधिकारी कर्मचारी षामिल रहे