संभल में चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में षिक्षक दिवस के अवसर पर षिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, नगर के हसनुर रोड स्थित कायनात स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे सांसद षफीकुर्रहमान बर्क ने विभिन्न स्कूलों के षिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, इस अवसर पर आसिफ इकबाल, नाजिर खान, जुनैद जुबैरी मौहम्मद अकरम राईन, सहित नगर के गणमान्य लोग षामिल रहे