टीएसआई ने महिलाओं के साथ की अभद्रता, हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

0
249

 

 

 

 

 

 

बिजनौर में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक ट्रैफिक दारोगा द्वारा हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष के परिवार की महिलाओं को स्कूटी सहित रोक लिया, आरोप है कि चर्चित टीएसआई रोहित शर्मा ने महिलाओं से कागजात की मांगे और अभद्रता पर करने लगा, मामले के विरोध को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने नगर के षक्ति चैराहे पर जाम लगा दिया और टीएसआई को संस्पैड करने की मांग करने लगे, जानकारी है कि हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष की पत्नी और बेटी स्कूटी से बाजार गई थी, इसी दौरान षक्ति चैराहे पर तैनात बहुचर्चित टीएसआई रोहित षर्मा ने उनकी स्कूटी रोक ली और कागज दिखाने की बात कही, दरअसल सुप्रीम कोर्ट के आदेष के मुताबिक भी 15 दिनो के भीतर कागजात दिखाने का प्रावधान है लेकिन टीएसआई मौके पर ही कागज दिखाने की बात पर अड़ गया और महिलाओं से अभद्रता करने लगा, जिसके बाद हिन्दू युवा वाहिनी के सैकड़ो कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष के साथ मुख्य चैराहे पर पहंुच गये और टीएसआई के विरोध में प्रदर्षन करने लगे, जाम लगने के काफी देर बाद पुलिस के अधिकारी और हिन्दू युवा वाहिनी के मण्डल प्रभारी डा. एनपी सिंह भी मौके पर पहुंच गये, बताया जा रहा है कि आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्यवाही के आष्वासन के बाद कार्यकर्ताओं ने जाम खोला, ये मामला षहर भर में चर्चा का विशय बना हुआ है