झालू—अनदेखी की भेंट चढ़ रही गौशाला

0
276
झालू में बना कान्य पशु आश्रय स्थल इन दिनो अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है गौवंश को सुरक्षा और संरक्षण देने के लिये सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षाओं पर खुद उन्ही का सरकार अमला पानी फेरता नज़र आ रहा है ये तस्वीरे झालू कान्हा पशु आश्रय स्थल की है वैसे तो इस पशुशाला की व्यवस्थाओं का जिम्मा स्थानीय नगरपंचायत का है लेकिन व्यवस्थाओं के नाम पर क्या खानापूर्ति की जा रही है इसका अंदाजा आप इन तस्वीरो से लगा सकते है पशुशाला की दीवार धाराषायी हो चुकी है परिसर में गंदगी पसरी हुई है कई गौवंष मरणासन्न् हालत में पड़े अंतिम सांसे गिन रहे है माले को लेकर आज बजरंग दल के पदाधिकारियों ने गौशाला पहुंचकर जब ये हाल देख तो पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू  कर दिया, बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने नगरपंचायत प्रषासन पर अनदेखी करने का आरोप लगाया,
मामले को लेकर जब गौशाला की देखरेख का जिम्मा उठा रहे लिपिक अनुज अग्रवाल से जानकारी ली गई तो वो अपना पल्ला झाड़ते नज़र आये,
नगरपंचायत के अधिशासी अधिकारी ने कहा कि गौशाला में कुछ पशुओ की हालत खराब है जिनका उपचार कराया जा रहा है
उधर बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों पर ही उन्हे धमकाने का आरोप लगाया और मामले की षिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कही