बिजनौर कोतवाली शहर के कलैक्ट्रेट सभागार में गवर्निंग बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आत्मा योजना वर्श 2021-22 की जनपदीय वार्षिक योजनाओं का अंकन कर सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। इस मौके पर उप कृषि निदेशक द्वारा धान्य विकास कार्यक्रम और नैशनल फूड सिक्योरिटी मिशन पीएम के भौतिक एवं वित्तीय तथा लक्ष्यों के संबंध में जानकारी दी। बैठक में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने निर्देश दिये कि जनपद में गन्ने के क्षेत्र को कम करने के लिए ऐसी नकदी फसलों को बढ़ावा दिया जाये जिन्हें पानी की आवश्यकता कम हो। साथ ही जिलाधिकारी ने ये भी कहा कि जिन किसानों को फसल बोने के लिए प्रेरित किया जाए उनका पंजीकरण भी अवश्य कराया जाए। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि जैविक खेती, प्रसंस्करण और पैकेजिंग से कृषकों की आय में भी वृद्धि होगी।