अफजलगढ़ में जब श्रद्धालु जैन मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे तो, उन्हें मंदिर में जगह जगह सामान बिखरा पड़ा हुआ मिला, वाश बेसिन की टोटी और पानी की टंकी की टोटी भी गायब मिली, तथा किचन से भी बर्तन गायब मिले। जैन समाज के अध्यक्ष मास्टर जितेंद्र कुमार जैन ने बताया कि, पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस मंदिर पहुंची तथा, घटना का जायजा लिया, और नक्शा बनाकर ले गई है, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।