बिजनौर के नेहरू स्टेडियम में जिला स्तरीय वाॅलीबाॅल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर वाॅलीबाॅल संघ के पदाधिकारियों के निर्देशन में जनपद भर की 08 टीमों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। चैंपियनशिप का फाइनल मैच स्टेडियम ए और स्टेडियम बी के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम हैं ने संघर्षपूर्ण प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इसके उपरांत अतिथियों द्वारा विजेता टीम को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनपद के अधिकारी कर्मचारी, वाॅलीबाॅल संघ के पदाधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।