
इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि किशोरी बालिकाओं एवं गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ बनाना ही हमारा प्रथम उददेश्य है क्योंकि इनके स्वस्थ्य होने से भविष्य में जन्म लेने वाले बच्चे जो कि हमारे देश का भविष्य है, स्वस्थ्य बनेंगे तथा कुपोषण से जंग जीतेंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशा० विनय कुमार सिंह, एंव वित्त/राजस्व अरविंद्र कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर मोहित कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, नागेन्द्र मिश्र एंव अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।