बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में धामपुर स्थित तहसील सभागार कक्ष में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों का निस्तारण पूर्ण मानक और गुणवत्ता के आधार पर करें और शिकायत की स्थलीय जांच हो जाने से पूर्व शिकायतकर्ताओं को अपने आने से पूर्व समय और स्थान की जानकारी दें ताकि वह वहां उपस्थित होकर जांच में सहयोग कर सकें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तार के निर्देश दिये। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी विजय कुमार गोयल, उपजिलाधिकारी धामपुर विजयवर्धन तोमर, धामपुर तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी आदि सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।