जिलाधिकारी ने मिल अधिकारियों को दिये निर्देश

0
311

बिजनौर के कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में नजीबाबाद सहकारी चीनी मिल की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सहकारी चीनी मिल नजीबाबाद के प्रबन्धक को निर्देश देते हुए कहा मिल को कर्ज मुक्त करने के लिए योजनाबद्ध एवं टीम भावना के साथ काम करें ताकि संस्था आत्मनिर्भर हो सके। उनहोंने कहा कि जिले में मात्र एक ही सहकारी चीनी मिल है जिसके अस्तित्व को बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि वह आत्मनिर्भर बने ताकि क्षेत्र के किसानों के साथ मिल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रोजगार उपलब्ध होता रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि मिल की पेराई क्षमता में कमी न आने दें और यदि किसी कारणवश पेराई में कमी आती है तो उनको कारण के साथ उसकी सूचना उपलब्ध कराई जाये। बैठक में चीनी मिल के प्रबंधक सुखवीर सिंह, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह, सहित मिल के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।