जिलाधिकारी ने बैंक के शाखा प्रबंधकों को किया निर्देशित

0
284

बिजनौर जिला कलैक्ट्रेट सभागार में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत बैंको के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने शाखा प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचिन प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दल के खाते में एक लाख से अधिक की राशि जमा व निकाली की रिपोर्ट दी जाए, अन्य कोई संदेहास्पद नकदी का लेन-देन निर्वाचकों को रिश्वत देने में प्रयोग किया गया हो तो रिपोर्ट उपलपब्ध कराई जाए। साथ ही शाखा प्रबंधक ये भी सुनिश्चित करें कि यदि नकदी की बडी जमा व निकाली का मामला सामने आये तो आयकर विभाग के नोडिल अधिकारी को रिपोर्ट करें जिसपर नियमों के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विनय कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी सूरज कुमार तथा सभी बैकों के शाखा प्रबंधक मौजूद थे।