जिलाधिकारी ने बाढ़ से निपटने के लिए अधिकारियों की ली वैठक

    0
    43

    जिलाधिकारी ने बाढ़ से निपटने के लिए अधिकारियों की ली वैठक, समय से सभी व्यवस्थाएं पूर्ण किये जाने के दिए निर्देश।
    दरअसल जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्भावित बाढ़ से पूर्व की जाने वाली तैयारियों हेतु, बाढ़ स्टेरिंग ग्रुप व आपदा से बचाव के लिये विभागों द्वारा की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सम्भावित बाढ़ से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से चर्चा कर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने सम्भावित बाढ़ तथा उससे उत्पन्न होने वाली समस्याओं तथा उससे निराकरण हेतु संबंधित कार्य योजना को क्रियान्वयन करने में विभागों की भूमिका व समन्वयन पर विचार कर दैवी आपदा से प्रभावित संवदेनशील क्षेत्रों का विवरण, संसाधन, शरणालय, बाढ़ राहत केन्द्रों को स्थापित किये जाने के निर्देश दिये और सभी सम्बन्धित विभागों को कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत खाद्य सामग्री, पेट्रौल, डीज़ल, ईंधन व गैस आदि की उचित व्यवस्था रखे। ताकि किसी भी समस्या का सामना न करना पडे। अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश देते हुये कहा कि विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से हो इसके लिये आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जायें।
    ब्यूरो रिपोर्ट