रेहड़ में जिलाधिकारी ने पीली डैम पर जल्द आयोजित होने वाले नेशनल वाटर गेम्स की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी बिजनोर उमेश मिश्रा ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ पीली डैम पर अगले माह सात मई से नौ मई तक आयोजित होने वाली तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय जलक्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस में नेशनल लेवल पर जल क्रीड़ा के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। इसी के मद्देनजर पीली डैम पर बड़े पैमाने मार्गों की मरम्मत तटबंधों की साफ सफाई एवं मरम्मत आदि का कार्य चल रहा हैं। इस दौरान सीडीओ पूर्ण बोरा। एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह। एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल। जनरल सेकेट्री ओलंपिक उत्तराखण्ड डॉक्टर दी के सिंह। अधीक्षण अभियंता सिंचाई मुरादाबाद एच एन सिंह। अधिशासी अभियंता सिंचाई राकेश कुमार। अवर अभियंता। पीडब्ल्यूडी अखिलेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।