जिलाधिकारी ने तहसील धनौरा के अंतर्गत गन्ना क्रय केंद्र इब्राहिमपुर आबाद का किया औचक निरीक्षण

    0
    50

    अमरोहा जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा अपर जिलाधिकारी न्यायिक मायाशंकर यादव की उपस्थिति में तहसील धनौरा के अंतर्गत गन्ना क्रय केंद्र इब्राहिमपुर आबाद का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पूरे केन्द्र पर भ्रमण कर आवश्यक बिंदुओं पर क्रय केन्द्र लिपिक से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अपने सामने इलेक्ट्रिक कांटे पर ट्रैक्टर और बांट रखवा कर वजन कराकर कांटों का परीक्षण किया। उन्होनें पहले ट्रैक्टर का वजन कराया तत्पश्चात् ट्रैक्टर व बांट रखकर घटतौली की सत्यता का परीक्षण किया। उन्होनें एक दिन में कितनी तौल की जाती है, आज कितनी तौल की गई, कितने किसानों का गन्ना आज तुलवाया गया, कुल कितना गन्ना तौला गया सहित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त कर रजिस्टरों का अवलोकन किया। गन्ना क्रय केन्द्र पर लोडिंग किये जा रहे ट्रक में कितना गन्ना लोड करने का परमिट है और कितना गन्ना लोड किया गया है जानकारी प्राप्त की और परमिट से अधिक गन्ना लोड होने पर नाराजगी व्यक्त कर परमिट के अनुसार गन्ना लोडिंग के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।
    जिलाधिकारी ने उपस्थित क्रय केन्द्र लिपिक को निर्देशित करते हुये कहा कि केन्द्र पर किसानों को तौल सम्बन्धित किसी प्रकार की दिक्कत नही होनी चाहिये, उनके साथ सहानुभूति का व्यवहार करते हुये उन्हें उचित सुविधा क्रय केन्द्र पर दी जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि क्रय केन्द्र खुलने का जो समय से उस समय तक रहकर किसानो को गन्ना क्रय किया जाये। तौल के अभाव में किसी भी किसान को परेशान न होना पडे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक मायाशंकर यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व किसान बंधु मौजूद रहे