जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने बाढ से क्षतिग्रस्त हुए चांदपुर हस्तिनापुर मार्ग का मेरठ जिले के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बिजनौर जिले के जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल चांदपुर तहसील की पांडव नगर पुलिस चौकी पहुंचे तथा बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क को देखा। उन्होंने बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों से भी बात की। स्मरण रहे कि पिछले दो माह तक बाढ़ के पानी से चांदपुर हस्तिनापुर मार्ग का पांडव नगर चौकी से गंगा जी के पुल तक का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस रास्ते को लेकर चांदपुर की उप जिलाधिकारी रितु रानी बहुत ही गंभीर है। उन्होंने मौके की स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराया। सड़क का यह हिस्सा लोक निर्माण विभाग मेरठ द्वारा बनाया गया है। जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल पांडव नगर पुलिस चौकी पहुंचे। वहां पर पहले से ही बिजनौर एवं मेरठ जिले के लोक निर्माण, वन विभाग एवं सिंचाई विभाग के साथ अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने अधिकारियों से बाढ़ के कारण किसानो को हो रही समस्या का समाधान किए जाने पर विस्तार से चर्चा की। ग्रामीणों की बात सुनकर जिलाधिकारी उस समय चौंक गए कि मेरठ के लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई 5 किलोमीटर लंबी सड़क पर कोई भी पुलिया नही दी गयी। जिस कारण बाढ़ के पानी का प्रेशर उत्तर दिशा में ही बने रहने से किसानों को बहुत बड़ी क्षति हुई है। जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल पूरे अमले के साथ गंगा नदी के पुल तक पहुंचे। जो मेरठ जिले की सीमा में आता है उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़क को बहुत गंभीर समस्या बताया और कहा कि इसके संबंध में प्रपोजल बनाकर शासन को भेजा जाएगा तथा उच्च स्तर के अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र समस्या का समाधान कराया जाएगा।
उन्होंने पुल की एप्रोच रोड को भी देखा जो 2 वर्ष से लगातार कट रही है। गंगा नदी के पुल पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि बाढ़ खंड मुरादाबाद के अधिकारियों को भी बुलाया गया है जो बिजनौर से अमरोहा तक तटबंध बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया करेंगे। यह शासन को भेजा जाएगा। सड़क को सही करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। ग्राम नारनौर की महिलाओं ने जिलाधिकारी के काफिले को पांडव नगर पुलिस चौकी पर रोका तथा बाढ़ से नष्ट हुई फसल के मुआवजे की मांग की। महिलाओं को उप जिलाधिकारी रितु रानी ने आश्वासन दिया कि दीपावली से पूर्व नष्ट फसल का मुआवजा किसानों के खाते में पहुंच जाएगा। इस पर सभी महिलाएं खुश होकर अपने घर को चली गई। जिलाधिकारी के दौरे एवं ग्रामीणो से हुई उनकी वार्ता के बाद किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। क्योंकि जिलाधिकारी ने बहुत ही सरल स्वभाव से पीड़ित किसानों की बात को सुना। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के तहसील अध्यक्ष अशोक चौधरी के साथ किसान कैलाश सिंह ,हरपाल सिंह, सतवीर सिंह, पूर्व प्रधान करतार सिंह, दीपक कुमार आदि ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिलाधिकारी के साथ उप जिलाधिकारी रितु रानी ,पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह, वन क्षेत्राधिकारी दुष्यंत सिंह, खंड विकास अधिकारी ओमवीर सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय गर्ग, पी डब्लू डी मेरठ सहित अन्य विभागों के अधिकारी रहे।