चांदपुर में 5 अप्रैल को एक 22 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिस पर मृतक के परिजनों मे कोहराम मच गया था। इकलौते बालक की हत्या से गुस्साए लोगो ने पुलिस कोतवाली चौराहे पर जाम कर रात भर हंगामा किया था। मृतक के पिता ने 3 नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया था और सभी को फांसी दिलाए जाने की मांग की थी। पुलिस ने अंकित के हत्यारे मुकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हत्यारे मुकेश ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया की उसने पेसो के लेन देन को लेकर अंकित की हत्या की थी। चांदपुर पुलिस कोतवाली में 7 लोगों को नामजद तथा 30, 40 अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मुकदमा पंजीकृत होने से आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है। जाम में आवागमन अवरुद्ध होने तथा मार्ग में आने जाने वाले वाहनों में बैठी सवारिया, बच्चों, बुजुर्गोंव बिमार व्यक्तियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिससे जीवन रक्षक सेवाओं में बाधा उत्पन्न हुई है। इस कारण जाम लगाने वालों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा कायम कर लिया गया है।