सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार प्रदेश में चल रहे डेंगू, मलेरिया, वायरल फीवर व अन्य संचारी रोगों की रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में लेागों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली और साफ-सफाई के विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं। इसी क्रम में स्योहारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से भी एक जागरूकता रैली को रवाना किया गया। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी जुनैद अंसारी, विधायक प्रतिनिधि राजू अरोड़ा और अन्य गणमान्य लोगों ने संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सामुदायिक स्वासथ्य केन्द्र प्रभारी डा0 जुनैद अहमद अंसारी ने बताया की वर्षा होने के बाद जगह-जगह पानी इकट्ठा हो जाता है जिसकी वजह से मलेरिया और डेंगू के लार्वा पानी में पनप जाते हैं जिसके वजह से संचारी रोगों के फैलने का खतरा बना रहता है। इस रैली के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां और आशाएं लोगों को संचारी रोगों से बचाव और उनके उपचार के लिए जागरूक करेंगी।