जलीलपुर—सोशल डिस्टेंसिंग को भूले राशन लेने वाले लोग

0
285
चांदपुर के बास्टा क्षेत्र में पड़ने वाले बूंदरा गांव में सरकारी राशन की दुकान पर कार्डधारक लाॅकडाउन और सोषल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाकर राशन लेते दिखाई दिये, कोरोना संक्रमण के खतरे को दरकिनार कर राशन लेने वाले लोगो की भारी भीड़ दुकान पर अड़ी रही, कुछ लोगो ने राशन डीलर पर राशन न देने का आरोप लगाया, लोगो का आरोप है कि राशन डिलर ने उन्हे पिछले 1 साल से राषन नही दिया, जार्ब कार्ड धारको को जब राशन नही मिला तो लोगो ने स्थानीय चैकी से लेकर पुलिस अधीक्षक तक से शिकायत कर डाली, वहीं राशन की दुकान का संचालन कर रहे डीलर पुत्र ने बताया कि जिन लोगो के नाम मषीन में नही आ रहे है या जिनके कार्ड कट चुके है वो लोग भी राषन की मांग कर रहे है ऐसे में बिना राषन कार्ड वाले लोगो को राषन कैसे दिया जाये, डीलर के बेटे ने गांव की राजनीति के चलते विपक्षी लोगो पर शिकायत करने का आरोप लगाया है